Commonwealth Games 2022: 14 वर्षीय अनाहत सिंह स्क्वाश सिंगल्स से हुई बाहर
दूसरे दौर में वेल्स की खिलाड़ी से हारकर हुई बाहर
राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भारत की 14 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह को निराशा हाथ लगी।
उन्हें महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में वेल्स की एमिली विटलाॅक ने 3-1 से शिकस्त दे दी। इसी के साथ अनाहत सिंह का महिला सिंगल्स में सफर समाप्त हो गया।
मुकाबले में वेल्स की खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के शुरूआती दो सेट 11-7, 11-7 से अपने नाम किए और मैच में 2-0 की बढ़त बना ली।
लेकिन 14 वर्षीय खिलाड़ी अनाहत ने हार नहीं मानी और तीसरा सेट 11-4 से जीतकर मैच में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
इसके बाद विटलाॅक ने चौथा सेट 11-6 से जीतकर टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह का महिला सिंगल्स में सफर समाप्त हो गया।