राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप: जोशना चिनप्पा और अभय सिंह बने चैंपियन
जोशना ने अनाहत सिंह को हराकर 19वीं बार यह खिताब हासिल किया है।
भारतीय स्टार स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया हैं। महिला एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जोशना ने 14 वर्षीय अनाहत सिंह को हराकर 19वीं बार यह खिताब हासिल किया है।
शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में जोशना ने अनाहत को 11-8, 11-9, 11-9 से हराया। दोनों के खिलाड़ियों के बीच काटें का मुकाबला रहा लेकिन जोशना ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 25 मिनट में जीत दर्ज कर ली।
वहीं पुरुष वर्ग में अभय सिंह ने खिताब जीता। पहला गेम हारने के बाद अभय ने शानदार वापसी की और वेलावन सेंथिलकुमार को 11-13, 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर जीत अपने नाम कर ली। अभय ने यह जीत 48 मिनट में हासिल की।