Asian Junior Team Championships: पुरूष फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी

Update: 2023-02-11 17:48 GMT
Asian Junior Team Championships: पुरूष फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से
  • whatsapp icon

भारत का सामना रविवार को चेन्नई में एचसीएल 21वीं एशियाई जूनियर टीम चैम्पियनशिप 2023 के पुरूष फाइनल में पाकिस्तान से होगा।

शनिवार को खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी जबकि शीर्ष वरीय पाकिस्तान ने मलेशिया को पराजित किया।

हालांकि भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग की मलेशिया से 1-2 से हार मिली, केवल अनाहत सिंह ने अपना मैच जीता।

परिणाम:

सेमीफाइनल पुरुष:

भारत ने कोरिया को 2-1 से हराया (कृष्णा मिश्रा जोयुंग ना से 10-12, 9-11, 8-11 से हारे; शौर्य बावा ने कुन किम को 10-12, 8-11, 11-8, 11-1 से हराया , 11-6; पार्थ अंबानी ने सेजिन ओह को 11-9, 11-5, 11-4 से हराया)।

पाकिस्तान ने मलेशिया को 2-0 से हराया (नूर ज़मान ने हरिथ डेनियल बिन जेफ़री को 13-11, 11-6, 11-6 से हराया; मुहम्मद अशब इरफ़ान ने शमील हैज़ाद बिन शाहरूल हिसाम को 11-4, 11-8, 11-6 से हराया; मुहम्मद हमज़ा खान बनाम लो वा सर्न नहीं खेला गया)।

सेमीफाइनल महिला:

मलेशिया ने भारत को 2-1 से हराया (आइरा बिनती आजमन अनाहत सिंह से 9-11, 5-11, 11-4, 7-11 से हार गईं; व्हिटनी इसाबेल अनाक विल्सन ने युवना गुप्ता को 13-11, 11-8, 5-11 से हराया , 9-11, 11-7; यशमिता जदीशकुमार ने पूजा आरती को 9-11, 11-4, 11-7, 15-13 से हराया)।

जापान हांगकांग चीन से 1-2 से हार गया (अकारी मिदोरिकावा ने वाई सेज़ विंग को 6-11, 11-3, 11-8, 8-11, 11-6 से हराया; महिरो निशियो लेउंग का हुएन से 9-11, 5-11, 2-11 से हार गए; कुरुमी ताकाहाशी त्से यी लाम टोबी से 12-14, 11-9, 5-11, 5-11 से हार गए)।

Similar News