अनाहत का बड़ा कमाल, जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन खिताब

अनाहत इस टूर्नामेंट में दो बार खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं

Update: 2023-01-08 17:12 GMT

भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने अपने नाम एक और बड़ा खिताब कर लिया है। अनाहत सिंह ने रविवार को बर्मिंघम में हुआ ब्रिटिश जूनियर ओपन का लड़कियों का अंडर 15 खिताब जीता है। 

ब्रिटिश जूनियर ओपन हर साल जनवरी में यूके में आयोजित किया जाता है जहां दुनिया भर के सभी बेहतरीन खिलाड़ी प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। इस साल यह दो साल के अंतराल के बाद 4 से 8 जनवरी तक आयोजित किया गया था।

क्वार्टर फाइनल में अनाहत ने मलेशिया की हरलीन टैन को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने मिस्र की मलाक समीर को 3-0 से हराया।

फाइनल में अनाहत का सामना इजिप्ट की सोहेला हाजेम से था। अनाहत ने 3-1 से जीत हासिल की थी। पहले सेट में मामला काफी करीबी था। अनाहत ने 11-8 से ये सेट जीता। दूसरे सेट में हाजेम ने वापसी की और 11-8 से ही जीत दर्ज की। इसके बाद आखिरी सेट में दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अनाहत ने 1-6 से वापसी करते हुए 11-7 से सेट जीता और मैच अपने नाम किया।

अनाहत ने दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने अंडर-11 का टाइटल जीता था। साल 2020 में अंडर-13 के फाइनल में पहुंची लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकीं।

अनाहत इस टूर्नामेंट में दो बार खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोश्ना चिनप्पा ने साल 2003 में अंडर-17 और साल 2005 में अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया था।

अनाहत सिंह ने पिछले साल बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों का भी  हिस्सा था। 14 वर्ष की उम्र में वो राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल की सबसे युवा खिलाड़ी थीं। 

ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने के बाद अनाहत अब फरवरी 2023 में चेन्नई में होने वाली एशियन जूनियर टीम चैंपियनशिप की तैयारी करेगी।

Tags:    

Similar News