Asian Junior Team Championships: फाइनल में पाकिस्तान से हारकर भारत बना उप विजेता
भारतीय टीम पुरूष वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान से 0-2 से हार गयी
भारतीय टीम रविवार को 21वीं एशियाई जूनियर टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप 2023 के पुरूष वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान से 0-2 से हार गयी।
शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत विजेता पाकिस्तान ने नूर ज़मान और हमज़ा खान में अपने दो शीर्ष खिलाड़ियों के साथ, शुरू से अंत तक भारतीयों पर हावी होकर एक उच्च गुणवत्ता वाला खेल खेला।
सबसे पहले कुशल नूर ज़मान ने अपनी कलाई के जादू से कृष्णा मिश्रा को 12-10, 9-11, 13-11, 11-9 से मात दी।
फिर स्थिर हमजा खान ने पार्थ अंबानी को कोई मौका नहीं दिया, तीन सीधे गेमों में 11-7, 11-5, 11-4 से आसानी से जीत हासिल की।