Commonwealth Games 2022 : भारत की सबसे युवा खिलाड़ी अनाहत ने जीता अपना पहला स्क्वाश मैच
अनाहत ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को लगातार तीन गेमों में हरा दिया
अनाहत सिंह
राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली भारत की सबसे कम उम्र की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने स्क्वाश के महिला एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत की शुरुआत की हैं।
अनाहत ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को लगातार तीन गेमों में हरा दिया। युवा खिलाड़ी अनाहत ने अपना पहला मुकाबला 11-5 से जीता। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में एक बार फिर सीनियर जैडा रॉस को कड़ी टक्कर दी और आसानी से दूसरा मुकाबला भी 11-2 से अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही अनाहत ने 2-0 की बढ़त बना ली।
अनाहत के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे आगे जैडा रॉस टिक नहीं सकीं। और तीसरे मुकाबले में हार गई। अनाहत ने तीसरा मुकाबला 11-0 से जीत लिया, और जैडा को राउंड ऑफ 64 के मैच में करारी शिकस्त दी।