चेन्नई करेगा स्क्वाश विश्व कप 2023 की मेजबानी, डबल्यूएसएफ अध्यक्ष ने कही यह बात

डबल्यूएसएफ की अध्यक्ष जेना वूलड्रिज के मुताबिक चेन्नई 2025 विश्व कप चरण की भी मेजबानी कर सकता हैं।

Update: 2022-10-31 07:57 GMT

विश्व स्क्वाश महासंघ (डबल्यूएसएफ) ने रविवार को घोषणा करते हुए बताया कि आगामी स्क्वाश विश्व कप के मेजबानी की कमान चेन्नई के हाथों में सौंप दी गई हैं। डबल्यूएसएफ की अध्यक्ष जेना वूलड्रिज ने इसकी जानकारी दी। उन्होने यह भी बताया कि चेन्नई 2025 विश्व कप चरण की भी मेजबानी कर सकता हैं।

इस नए रूप का विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ के साथ कई वर्षों के समझौते पर करार के बाद किया जायेगा। डब्ल्यूएसएफ की कांफ्रेंस और आम सालाना बैठक के मौके पर बात करते हुए वूलड्रिज ने कहा कि विश्व कप 2011 के बाद से आयोजित नहीं किया गया है, जो अब संभवत: मिश्रित टीम टूर्नामेंट हो सकता है।

उन्होंने कहा, ''हमें नये विश्व कप को चेन्नई में लाने का समर्थन मिला है। हम इसे (विश्व कप) को पहले कराते थे लेकिन 2011 के बाद से यह आयोजित नहीं हुआ है। अब यह बदले रूप में होगा, योजना है कि इसे एक मिश्रित टीम प्रतियोगिता बना दिया जाये। हमने अभी क्वालीफिकेशन के मानंदडों पर फैसला नहीं किया है।"

जेना वूलड्रिज के मुताबिक विश्व कप के अलावा डब्ल्यूएसएफ शहर में 2024 में विश्व युगल टूर्नामेंट की मेजबानी कराने के बारे में भी विचार कर रहा है। वूलड्रिज ने कहा, ''भारत एक महत्वपूर्ण जगह है और विश्व स्क्वाश महासंघ का अहम भागीदार है जिसमें उसका डब्लयूएसएफ का समर्थन करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।"

Tags:    

Similar News