पिट्सबर्ग ओपन के फाइनल में हारे सौरव घोषाल

Update: 2020-01-27 07:32 GMT

भारतीय स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को पिट्सबर्ग ओपन के फाइनल में यूएसए के फरेस देसौकी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता अमेरिकी फारेस देसौकी ने दूसरी वरीयता प्राप्त सौरव घोषाल को सीधे गेम में 11-7, 11-4 और 11-9 से हरा दिया। फाइनल मुकाबला 34 मिनट लम्बा चला।

33 वर्षीय सौरव फाइनल में बिल्कुल भी चुनौती पेश नहीं कर सके और सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मिस्र के उमर मोसाद को हराया था। घोषाल ने शनिवार को एक घंटा और 13 मिनट चले मुकाबले में पांचवें वरीय मिस्र के खिलाड़ी को 11-6, 16-18, 11-7, 12-10 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।

सौरव घोषाल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दसवीं रैंकिंग में साल 2019 में पहुंचे थे। इससे पहले वह 2013 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी बने थे। अगले साल 2014 में इंचिओन में खेले गये 17 वें एशियाई खेलों में रजत पदक (व्यक्तिगत पदक) जीता था। यह कारनामा करने वाले सौरभ पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वह जूनियर वर्ल्ड नंबर एक बनने वाले भी पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इसके अलावा उन्होंने लगातार तीन साल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

Tags:    

Similar News