प्रणति नायक ने एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

प्रणति नायक ने इस कांस्य उपलब्धि के साथ ही विश्व जिमनास्टिक चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है

Update: 2022-06-18 09:29 GMT

प्रणति नायक

जिमनास्ट प्रणति नायक ने फाइनल में 13.367 (अपने पहले और दूसरे वॉल्ट प्रयास में क्रमशः 13.767 और 12.967) स्कोर करने के बाद 9वीं एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

वहीं कोरियाई जेम्नास्टिक येओ सेजोंग ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि जापान की मियाता शोको को वॉल्ट फाइनल में रजत पदक जीता।

आपको बता दें, एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में नायक की यह दूसरी कांस्य पदक जीत थी। इससे पहले 2019 में नायक ने 13.384 . के प्रयास से ब्राउन मेडल पर जीत दर्ज की थी।

अनुभवी भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकरएशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भी रही हैं और उनकी 2015 की जीत में उन्होंने 14.725 का स्कोर किया था।

टोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुकी प्रणति नायक ने इस कांस्य उपलब्धि के साथ ही एफआईजी विश्व कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Tags:    

Similar News