Commonwealth Games 2022: जिम्नास्ट प्रणति नायक ने वॉल्ट फाइनल में बनाई अपनी जगह

प्रणति का फाइनल वॉल्ट मुक़ाबला सोमवार यानि कि आज होना हैं

Update: 2022-08-01 10:06 GMT

बर्मिंघम में चल रहें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला जिम्नास्ट प्रणति नायक ने वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।

प्रणति नायक ने अपने पहले वॉल्ट प्रयास में 13.600 और दूसरे प्रयास में 12.950 के बाद 13.275 का औसत स्कोर किया, और तीसरे  स्थान पर रहकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं स्कॉटलैंड की शैनन आर्चर 13.500 औसत के साथ वॉल्ट चार्ट में शीर्ष पर रहीं।

हालाकि प्रणति के साथ प्रणति की साथी जिम्नास्ट प्रतिष्ठा सामंत फाइनल में अपनी जगह बनाने में चूक गईं हैं। सामंत वॉल्ट स्पर्धा में 11.950 के औसत के साथ 10वें स्थान पर रहीं, और अगले दौर में जाने वाले शीर्ष आठ जिम्नास्ट में अपनी जगह नही बना पाईं।

रुथुजा नटराज ने भी 46.250 अंको के साथ 16वे स्थान पर रहते हुए आल अराउंड स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं महिला टीम स्पर्धा में प्रणति नायक, प्रतिष्ठा सामंत और रुथुजा नटराज की तिकड़ी नौ टीमों के बीच 102.650 के संयुक्त स्कोर के साथ अंतिम स्थान पर रहीं।

बता दें, प्रणति का फाइनल वॉल्ट मुक़ाबला सोमवार यानि कि आज होना हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारोत्तोलन में छह पदक जीतने के बाद भारत का अगला पदक प्रणति नायक जिम्नास्टिक्स में जीता पाएंगी।

Tags:    

Similar News