डोपिंग नियमों के उल्लंघन के चलते दो साल का प्रतिबंध झेल रही जिम्नास्ट दीपा कर्माकर

दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में दीपा 2021 की दूसरी छमाही से निलंबित हैं।

Update: 2022-12-25 09:00 GMT

भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। 2016 ओलिंपिक के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल करके दीपा ने भारत में जिम्नास्ट ने नए आयाम स्थापित किए थे।

खबरों के मुताबिक विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में दीपा 2021 की दूसरी छमाही से निलंबित हैं।

हालाकि इस मामले पर जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधीर मित्तल, दीपा और उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सूत्रों की माने तो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नाडा उनके कोच नंदी पर आरोप लगा रहे हैं जो दीपा को बचपन से ट्रेंड कर रहे हैं। आरोप है कि नंदी की वजह से ही पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित इस जिम्नास्ट को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के सामने फेल होना पड़ा।

Tags:    

Similar News