भारतीय जिमनास्ट खिलाड़ी दीपा कर्माकर की नजर बाकू और दोहा में होने जा रहे कलात्मक जिमनास्टिक विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर ओलंपिक में जगह पक्की करने के उपर है। दीपा ने नवंबर 2018 में जर्मनी के कोटबस में कलात्मक जिमनास्टिक्स विश्व कप की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मजबूत दावा पेश किया था। दीपा कर्माकर के मुताबिक 'इस बार ओलंपिक क्वालीफिकेशन कई दौर में होगा जिसमें विश्व कप भी शामिल हैं।
"मैं 2020 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अपने मौके बढ़ाने के लिये सभी संभव दौर में भाग लेना चाहती हूं और पिछले साल जर्मनी में विश्व कप में पदक जीतकर मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। मैं अच्छे प्रदर्शन करके ओलंपिक की ओर प्रगति करने की उम्मीद लगाये हूं।"
बता दें कि घुटने की चोट से वापसी के बाद यह दीपा का पहला टूर्नामेंट था। इस चोट के कारण पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में दीपा वॉल्ट फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उन्होंने समय पर उबरते हुए कोटबस में तीसरा स्थान हासिल कर ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीद बनाई थी। दीपा ने मेलबर्न में 21 से 24 फरवरी तक हुए विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला किया था और अब उनकी निगाहें बाकू में 14 से 17 मार्च और दोहा में 20 से 23 मार्च तक होने वाले विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन पर लगी हैं।