Commonwealth Games 2022 Day 1 LIVE: राष्ट्रमंडल खेल पहले दिन के भारतीय एथलिट के Scores, Results, Updates, Blog
18. टेबल टेनिस पुरुष टीम की जीत
ग्रुप मैच में भारतीय टेबल टेनिस टीम ने बारबाडोस को 3-0 से हराया। साथियान और शरत कमल ने अपने अपने एकल मैच 3-0 से तो हरमीत देसाई और शरत कमल की युगल जोड़ी ने भी अपना मैच 3-0 से जीता।
17. क्रिकेट महिला टीम
क्रिकेट महिला टीम टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। हरमनप्रीत कौर ने 52 रन और शेफाली वर्मा ने 48 रन का योगदान दिया।
16. ट्रायथलॉन पुरुष व्यक्तिगत
ट्रायथलॉन पुरुष व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में आदर्श मुरलीधरन नायर 1:00:38 समय के साथ 30वे स्थान पर और विश्वनाथ यादव 1:02:52 समय के साथ 33वे स्थान पर रहे।
15. साइकिलिंग पुरुष स्प्रिंट टीम
साइकिलिंग पुरुष स्प्रिंट टीम स्पर्धा में भारत के रोजित सिंह, डेविड बेकहम और रोनाल्डो लैतोंजाम की स्प्रिंट टीम क्वालिफाइंग दौर में 44.702 समय के साथ 6वे स्थान पर रही और पदक की दौर से करीब से बाहर हो गयी।
14. क्रिकेट महिला टीम
क्रिकेट महिला टीम टी-20 मैच
भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और रेणुका सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लनिंग (कप्तान), ताह्या मैक्ग्राथ, रचेल हायनेस, एश्ले गार्डनर, ग्रैस हैरिस, जेस जोनास्सेन, एलाना किंग, और मेगन स्कट डार्सी ब्राउन
13. मुक्केबाजी पुरुष 63 किग्रा
शिवा थापा ने पुरुष ने पुरुष 63 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
12. साइकिलिंग महिला स्प्रिंट टीम
साइकिलिंग महिला स्प्रिंट टीम स्पर्धा में भारत की मयूरी लुटे, त्रिशा पॉल, सुशिकला अगाशे की स्प्रिंट टीम क्वालिफाइंग दौर में 51.433 समय के साथ 7वे स्थान पर रही।
11. साइकिलिंग पुरुष परसूट टीम
भारत के विश्वजीत सिंह, वेंकप्पा कॅंगालगुट्टी, अनंत नारायण, दिनेश कुमार की पुरुष पुसुईट टीम क्वालिफाइंग दौर में 4:12.865 समय के साथ आखिरी 6वे स्थान पर रही।
10. तैराकी पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक
पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के हीट 4 में श्रीहरि नटराज 54.68 समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए।
9. तैराकी पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई
पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के हीट 6 में साजन प्रकाश 25.01 समय के साथ आखिरी 8वे स्थान पर रहे और सेमीफइनल में जगह नहीं बना पाए।