Commonwealth Games 2022 Day 1 LIVE: राष्ट्रमंडल खेल पहले दिन के भारतीय एथलिट के Scores, Results, Updates, Blog
8. तैराकी पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल
पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के हीट ३ में कुशाग्र रावत 3:57.45 समय के साथ आखिरी 8वे स्थान पर रहे।
7. लॉन बॉल्स पुरुष तीन में हार
पुरुष तीन सेक्शनल प्ले में भारत के चंदन कुमार, नवनीत सिंह, मृदुल बोर्गोहैन की टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने 23-6 से हराया।
6. टेबल टेनिस महिला टीम की जीत
ग्रुप मैच में महिला एकल में श्रीजा अकुला ने दक्षिण अफ्रीका की दानिशा जयवंत पटेल के खिलाफ तीसरा मैच 3-0 (11-5,11-3, 11-6) से जीता। इस तरह भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अपना पहला ग्रुप मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीत लिया है।
Brilliant start to India's #CommonwealthGames2022 campaign as the Indian women's table tennis team defeats South Africa 3-0 in their first Group 2 match! 💥🇮🇳#B2022 | #CommonwealthGames pic.twitter.com/dlPdp7hE6x
— The Bridge (@the_bridge_in) July 29, 2022
5. लॉन बॉल्स महिला एकल
लॉन बॉल्स महिला एकल सेक्शनल प्ले में भारत की तानिया चौधरी को स्कॉटलैंड की डी हॉगन से 10-21 से हार मिली है।
4. टेबल टेनिस महिला टीम
ग्रुप मैच में महिला एकल में मनिका बत्रा ने दक्षिण अफ्रीका की मुश्फिके कलाम खिलाफ दूसरा मैच 3-0 (11-5,11-3, 11-2) से जीता, भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त
3. टेबल टेनिस महिला टीम
ग्रुप मैच में महिला युगल में श्रीजा अकुला और रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 3-0 (11-7,11-7, 11-5) से जीता
2. टेबल टेनिस में मुक़ाबले शुरू
भारत महिला टेबल टेनिस टीम (दीया पराग, मनिका बत्रा, रीथ, श्रीजा अकुला) बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ग्रुप मैच चल रहा है
1. लॉन बॉल्स में भारत का अभियान शुरू
महिला एकल सेक्शनल प्ले में तानिया चौधरी और पुरुष तीन सेक्शनल प्ले में भारत तीन (चंदन कुमार, नवनीत सिंह, मृदुल बोर्गोहैन) बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले शुरू.