जंतर मंतर पर भारत के दिग्गज पहलवानों का विरोध विरोध लगातार जारी हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच सबसे बड़ा और गंभीर आरोप महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने लगाया हैं।बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों के साथ धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा है कि उनपर डब्ल्यूएफआई ने इतने जुल्म ढाए हैं कि वो अपनी जान तक लेना चाहती थीं।"Our demand is change in federation and remove the WFI president. If he is not removed we won't participate in any competition. The protest will continue till this measure is taken". - Bajrang Punia at the protest against WFI. pic.twitter.com/LBhhQOQupd— The Bridge (@the_bridge_in) January 18, 2023 इतना ही नहीं विनेश ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने कहा, "टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद के डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया। मैं हर दिन अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोटती थी। अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो ये डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।"गंभीर आरोप लगाते हुए विनेश ने कहा, "कोच महिलाओं का शोषण करते हैं। कुछ कोच जो कि फेडरेशन के फेवरेट हैं वो महिला कोच के साथ भी बदतमीजी करते हैं। वो लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण करते हैं। अध्यक्षभ ने भी कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है।"विनेश ने आगे कहा, "फेडरेशन हमारी निजी जिंदगी में भी दखल देती है। वो हमें प्रताड़ित कर रही है, जब हम ओलिंपिक में गए थे तो हमारे पास ना तो फीजियो थे और ना ही कोच, हमने जब आवाज उठाई तो हमें धमकियां दी गई।"#WATCH दिल्ली: जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भावुक होते हुए भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा, "फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया। किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष व फेडरेशन होगी।" pic.twitter.com/fWrmxOz9kd— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023 बता दें देश से सभी दिग्गज पहलवान इस समय दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के नए फैसलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है और धरने पर बैठ गए हैं।
जंतर मंतर पर भारत के दिग्गज पहलवानों का विरोध विरोध लगातार जारी हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच सबसे बड़ा और गंभीर आरोप महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने लगाया हैं।बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों के साथ धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा है कि उनपर डब्ल्यूएफआई ने इतने जुल्म ढाए हैं कि वो अपनी जान तक लेना चाहती थीं।"Our demand is change in federation and remove the WFI president. If he is not removed we won't participate in any competition. The protest will continue till this measure is taken". - Bajrang Punia at the protest against WFI. pic.twitter.com/LBhhQOQupd— The Bridge (@the_bridge_in) January 18, 2023 इतना ही नहीं विनेश ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने कहा, "टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद के डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया। मैं हर दिन अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोटती थी। अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो ये डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।"गंभीर आरोप लगाते हुए विनेश ने कहा, "कोच महिलाओं का शोषण करते हैं। कुछ कोच जो कि फेडरेशन के फेवरेट हैं वो महिला कोच के साथ भी बदतमीजी करते हैं। वो लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण करते हैं। अध्यक्षभ ने भी कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है।"विनेश ने आगे कहा, "फेडरेशन हमारी निजी जिंदगी में भी दखल देती है। वो हमें प्रताड़ित कर रही है, जब हम ओलिंपिक में गए थे तो हमारे पास ना तो फीजियो थे और ना ही कोच, हमने जब आवाज उठाई तो हमें धमकियां दी गई।"#WATCH दिल्ली: जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भावुक होते हुए भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा, "फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया। किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष व फेडरेशन होगी।" pic.twitter.com/fWrmxOz9kd— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023 बता दें देश से सभी दिग्गज पहलवान इस समय दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के नए फैसलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है और धरने पर बैठ गए हैं।