Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन शोषण के आरोप - Live Updates

धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा है कि उनपर डब्ल्यूएफआई पर ने इतने जुल्म ढाए हैं कि वो अपनी जान तक लेना चाहती थीं।

विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन शोषण के आरोप - Live Updates
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 18 Jan 2023 4:37 PM GMT

जंतर मंतर पर भारत के दिग्गज पहलवानों का विरोध विरोध लगातार जारी हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच सबसे बड़ा और गंभीर आरोप महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने लगाया हैं।

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों के साथ धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा है कि उनपर डब्ल्यूएफआई ने इतने जुल्म ढाए हैं कि वो अपनी जान तक लेना चाहती थीं।

इतना ही नहीं विनेश ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने कहा, "टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद के डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया। मैं हर दिन अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोटती थी। अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो ये डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।"

गंभीर आरोप लगाते हुए विनेश ने कहा, "कोच महिलाओं का शोषण करते हैं। कुछ कोच जो कि फेडरेशन के फेवरेट हैं वो महिला कोच के साथ भी बदतमीजी करते हैं। वो लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण करते हैं। अध्यक्षभ ने भी कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है।"

विनेश ने आगे कहा, "फेडरेशन हमारी निजी जिंदगी में भी दखल देती है। वो हमें प्रताड़ित कर रही है, जब हम ओलिंपिक में गए थे तो हमारे पास ना तो फीजियो थे और ना ही कोच, हमने जब आवाज उठाई तो हमें धमकियां दी गई।"

बता दें देश से सभी दिग्गज पहलवान इस समय दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के नए फैसलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है और धरने पर बैठ गए हैं।

Live Updates

  • 18 Jan 2023 4:37 PM GMT

    ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए - बृजभूषण शरण सिंह

    ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए। इससे इन्हें दिक्कत हो रही है वहीं गुस्सा इनका आज फूटा है - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष,रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया


  • 18 Jan 2023 4:35 PM GMT

    ओलंपिक के बाद इन खिलाड़ियों ने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया - बृजभूषण शरण सिंह

    जहां तक इन खिलाड़ियों का सवाल हैं ये ओलंपिक पदक विजेता हैं। उसमें हमारा भी सहयोग है। ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं। जब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की बात आती है तो इनकी तबीयत खराब हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनकी तबीयत ठीक हो जाती है। अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया कि कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना होगा, अगर वे बीमार है तो उसका मेडिकल दे। निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया था। जो लोग नेशनल लड़ कर आ रहे हैं अगर हम उन्हें बाहर कर देंगे और जो नेशनल लड़ कर नहीं आ रहे हैं उन्हें कैंप में ले लेंगे तो दूसरों के साथ अन्याय होगा। ये पॉलिसी इन्हें पसंद नहीं आई - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली


  • 18 Jan 2023 4:31 PM GMT

    दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं

    दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं। स्वाति मालीवाल ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है और केंद्र सरकार के यूनियन खेल मंत्रालय को नोटिस दिया है। इस केस में तुरंत न्याय होना चाहिए।" 


  • 18 Jan 2023 1:19 PM GMT

    हम हाई कोर्ट में सभी सबूत देने को तैयार हैं - विनेश फोगाट

    जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत देने को तैयार हैं। हम प्रधानमंत्री को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं - पहलवान विनेश फोगाट


  • 18 Jan 2023 1:18 PM GMT

    हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात करेंगे - साक्षी मलिक

    पूरे फेडरेशन को हटा देना चाहिए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे। एक नया संघ अस्तित्व में आना चाहिए। निचले स्तर से गंदगी फैली हुई है। हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात करेंगे और पूरा विवरण देंगे। कुछ मामलों पर जांच होनी चाहिए - साक्षी मलिक, ओलंपिक पहलवान

  • 18 Jan 2023 1:16 PM GMT

    हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं - बजरंग पूनिया

    यहां आई हुई लड़कियां सम्मानित परिवारों से हैं। अगर हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं तो हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। हम मांग करते हैं कि महासंघ को बदला जाए - बजरंग पूनिया, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान


  • 18 Jan 2023 1:13 PM GMT

    मैं जांच के लिए तैयार हूं - बृजभूषण शरण सिंह

    यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है। जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं। - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया 


  • 18 Jan 2023 1:11 PM GMT

    विनेश फोगाट के मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया - बृजभूषण शरण सिंह

    मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

  • 18 Jan 2023 1:10 PM GMT

    यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है - बृजभूषण शरण सिंह

    यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली


  • 18 Jan 2023 1:09 PM GMT

    पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया - बृजभूषण शरण सिंह

    धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी? नए नियम और विनियम लाए जाने पर यह मुद्दे सामने लाये गए हैं। - बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

Next Story
Share it