Bishkek Ranking Series: मंजीत ने ग्रीको रोमन 55 किग्रा में कांस्य जीता

भारत के तीन अन्य सुनील कुमार (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और साहिल (130 किग्रा) क्वालिफिकेशन चरण में हार गए

Update: 2023-06-02 08:02 GMT

मंजीत 

भारतीय पहलवान मंजीत ने किर्गिस्तान में आयोजित यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) बिश्केक रैंकिंग सीरिज 2023 प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरूषों के ग्रीको रोमन 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

कांस्य पदक मुक़ाबले में मंजीत को कज़ाकिस्तान के पहलवान यरसिन अबयीर के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। हालांकि, 32 वर्षीय भारतीय पहलवान ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और 23 वर्षीय यरसिन अबयीर को 14-9 से मात दी।

इससे पहले, क्वार्टरफाइनल  में अपने अभियान का आगाज़ करने वाले मंजीत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। वह तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर पिछले साल के अंडर-23 एशियाई चैंपियन उज़्बेकिस्तान के इख्तियोर बोटिरोव से हार गए थे। लेकिन बोटिरोव के फाइनल  में पहुंचने की वजह से मंजीत को कांस्य पदक मुक़ाबले में खेलने क मौका मिला। 

सुमित (60 किग्रा) रेपेशॉज दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उन्हें किर्गिस्तान के बालबाई डोरडोकोव ने हराया। वह इससे पहले क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के नूरसुल्तान बाजबायेव से हार गए थे। नीरज भी 67 किग्रा वर्ग में रेपेशॉज दौर में भी हार गए।

भारत के तीन अन्य सुनील कुमार (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और साहिल (130 किग्रा) क्वालिफिकेशन चरण में हार गए। 

बिश्केक रैंकिंग सीरिज में गुरुवार को सिर्फ ग्रीको-रोमन पहलवान ही एक्शन में थे। गौरमतलब है कि इस प्रतियोगिता को काबा उलू कोझोमकुल और रातबेक सनतबाएव कुश्ती सीरिज के नाम से भी जाना जाता है।

भारतीय महिला पहलवान शुक्रवार और शनिवार को मैट पर अपने दांव लगाएंगी जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया सहित भारतीय पुरुष फ़्रीस्टाइल पहलवान रविवार को प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Tags:    

Similar News