Bishkek Rankings Series: मनीषा को स्वर्ण, रीतिका को रजत, सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता

मनीषा ने सभी तीनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उन्होंने यूक्रेन की युलिया लेस्कोवेट्स को 6-2 से मात दी

Update: 2023-06-04 06:43 GMT

मनीषा, रीतिका और सरिता मोर

छोटे ड्रा का पूरा फायदा उठाते हुए मनीषा ने शनिवार को किर्गिस्तान में जारी बिश्केक रैंकिंग सीरीज 2023 में स्वर्ण पदक जीता जबकि रीतिका तीन पहलवानों की स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं और सरिता मोर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जिससे भारतीय महिला पहलवानों ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अभियान तीन पदक से समाप्त किया।  

65 किग्रा के ड्रा में पांच पहलवान थी जिसमें नॉर्डिक राउंड सिस्टम में प्रतिस्पर्धा करते हुए मनीषा ने सभी तीनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उन्होंने यूक्रेन की युलिया लेस्कोवेट्स को 6-2 से मात दी।

महिलाओं की 72 किग्रा स्पर्धा में, रीतिका सहित सिर्फ़ तीन पहलवान नॉर्डिक राउंड सिस्टम में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। रीतिका ने इटली की डालमा कैनेवा को 7-0 से हराया लेकिन कज़ाकिस्तान की झामिला बाकबरजेनोवा से 4-0 से हारकर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

सरिता ने 59 किग्रा सेमीफाइनल तक एक भी अंक नहीं गंवाया था, उन्होंने तुर्की की एब्रु डागबासी को 4-0 और कजाखस्तान की डायना कायुमोवा को 7-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल भी करीबी रहा लेकिन वह यूक्रेन की सोलोमिया विनिक से 4-5 से हार गयीं। तीसरे स्थान के प्लेऑफ में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता ने कायुमोवा को फिर हराया और इस बार उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की और एक भी अंक गंवाये बिना महिला स्पर्धा में भारत का पहला पदक जीता।

शनिवार को प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य पांच भारतीय पहलवान पदक दौर तक जगह बनाने में नाक़ामयाब रहे।

नीलम 50 किग्रा वर्ग में चीन की जिकी फेंग से हार गयी। 53 किग्रा में पूजा  चीन की मेयिंग जियांग के खिलाफ एक भी अंक नहीं जुटा सकीं और क्वालीफिकेशन मुकाबले में 0-4 से हार गयीं। युवा पहलवान सीटो ने महिलाओं की 55 किग्रा के नॉर्डिक राउंड सिस्टम में प्रतिस्पर्धा की और अपने सभी पांच मुक़ाबलों में हार गईं।

पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दीपक (97 किग्रा) और अनिरूद्ध कुमार (125 किग्रा) पदक दौर में पहुंचने में विफल रहे।

भारतीय महिला पहलवानों के द्वारा जीते गए तीन पदक की बदौलत रैंकिंग सीरीज़ में भारत के पास अब 4 पदक हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को ग्रीको-रोमन पहलवान मंजीत (55 किग्रा) ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।

शुक्रवार को भी भारत को पदक जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई थी। ग्रीको-रोमन पहलवान साजन (77 किग्रा) और विकास (72 किग्रा) पदक दौर तक पहुंचे थे लेकिन अपने-अपने मैचों हार गए।

साजन को चीन के रुई लियू ने 7-5 से जबकि विकास को जार्जिया के ओटार अबुलदजे ने 2-0 से हराया। टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक (महिला 62 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रिया (महिला 76 किग्रा) क्वार्टर-फ़ाइनल बाउट हार गईं।

Tags:    

Similar News