विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी शतरंज ओलंपियाड में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे

Update: 2020-03-07 05:59 GMT

पांच बार की विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अगस्त में मास्को में आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और पुरूष टीम को महान खिलाड़ी व्लादीमीर क्रैमनिक ट्रेनिंग देंगे। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कोनेरू हम्पी भारतीय टीम की चुनौती की अगुवाई करेंगी। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस टूनामेंट में 180 देशों की भागीदारी की संभावना है। इस ओलंपियाड का आयोजन पांच से 18 अगस्त तक किया जायेगा।

पचास वर्षीय आनंद के अलावा ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती पुरूष टीम में शामिल होंगे। हालांकि पांच सदस्यीय पुरूष टीम में बचे हुए स्थानों के लिये करीबी प्रतिद्वंद्विता होगी। मौजूदा फार्म को देखते हुए बी अधिबान का इसमें एक स्थान लेने की उम्मीद है जबकि के शशिकिरण, एस पी सेतुरमन, सूर्यशेखर गांगुली और अरविंद चिदम्बरम भी एक स्थान के लिये दौड़ में हैं। हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका रैंकिंग के आधार पर महिला टीम का हिस्सा होंगी। तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी और आर वैशाली बाकी तीन स्थानों की दौड़ में आगे हैं।

यह भी पढ़ें: कोनेरू हम्पी ने जीता वर्ल्ड रेपिड चैंपियनशिप का खिताब

Similar News