भारत के गुकेश डी नें जीता मेनोर्का ओपन इंटरनेशनल का खिताब
अंतिम राउंड के बाद 7 अंको पर उन्हे बराबर टाईब्रेक अंको के चलते हमवतन ग्रांड मास्टर प्रणव वी से ब्लिट्ज़ टाईब्रेकर खेलना पड़ा
मेनोर्का ओपन इंटरनेशनल में अपने खिताब को बचाने उतरे भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है।
हालांकि अंतिम राउंड के बाद 7 अंको पर उन्हे बराबर टाईब्रेक अंको के चलते हमवतन ग्रांड मास्टर प्रणव वी से ब्लिट्ज़ टाईब्रेकर खेलना पड़ा जिसमें गुकेश 1.5-0.5 से जीतने में सफल रहे, प्रणव को उपविजेता का स्थान मिला। प्रणव अपने शानदार खेल के चलते लाइव रेटिंग में अब 2600 अंको के बेहद करीब पहुँच गए है।
बड़ी बात यह है की पिछले बार जब गुकेश इस टूर्नामेंट में खेले थे तब उनकी रेटिंग करीब 100 अंक कम 2635 हुआ करती थी और इस बार गुकेश जब इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे तो उनकी रेटिंग 2730 थी। गुकेश प्रतियोगिता के बाद 2 अंको का सुधार करते हुए लाइव रेटिंग में 2732 अंको के साथ 3 स्थान का सुधार करते हुए विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुँच गए है।
गुकेश के लिए टूर्नामेंट में पांचवें राउंड में इज़राइल के कोबो ओरी और सातवे राउंड में हमवतन आर्यन चोपड़ा पर जीत खास रही, इसके अलावा अंतिम दो राउंड में उन्होने खिताब के दावेदार जॉर्डन वां फॉरेस्ट और ब्लादिमीर फेडोसीव से आसान ड्रॉ खेला।
नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन तीसरे स्थान पर रहे जबकि अन्य खिलाड़ियों में भारत के आर्यन चोपड़ा, रूस के व्लादिमीर फेडोसीव, यूएसए के नीमन हंस मोके, इसराइल के कोबो ओरी, रूस के मकसीम चिगेव, चीन के क्सू जियांगयू और भारत के कौस्तव चटर्जी क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे।
9 राउंड की इस स्विस प्रतियोगिता में 39 देशो के 200 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें 35 ग्रांड मास्टर शामिल थे।