भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन ने जीता शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब

अंतिम राउंड में अर्जुन ने रूस की लागनों काटेरयना को हराकर जीत दर्ज कर ली

Update: 2023-04-24 10:01 GMT

भारतीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगासी ने विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्होंने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 8 मुकाबलों में जीत हासिल की। अंतिम राउंड में अर्जुन ने रूस की लागनों काटेरयना को हराकर जीत दर्ज कर ली हैं।

इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआत में उन्होंने टॉप सीड पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को मात देते हुए की, इसके बाद पूर्व विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन से उन्होने मुक़ाबला ड्रॉ खेला।

खास बात है कि अर्जुन के इस प्रदर्शन के बाद अब रैपिड शतरंज में भी 2700 अंको के पार करते हुए शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज में यह आँकड़ा पार करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Tags:    

Similar News