COVID-19: सचिन तेंदुलकर आये मदद के लिए आगे, दान किये 50 लाख रूपये

Update: 2020-03-27 06:47 GMT

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रूपये दान दिये हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिये हैं। एक सूत्र ने बताया ,''सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।''

इनके अलावा युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिये हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिये एक लाख रूपये दिये हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने भी 50 लाख की धनराशि दान की थी।

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रूपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के बयान में घोषणा की गयी है कि गांगुली उन जरूरतमंद लोगों को चावल मुहैया कराएंगे जिन्हें सुरक्षा कारणों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: पहलवान बजरंग पूनिया कोरोना से लड़ने के लिए छह महीने का वेतन करेंगे दान

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सराहनीय कदम, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए 50 लाख रुपए दान किये

Similar News