‘होम एंड अवे’ प्रारूप में फरवरी में आयोजित किया जायेगा डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण: सूत्र
डब्ल्यूपीएल अगले संस्करण से ‘होम-अवे’ प्रारूप में बड़ी ‘विंडो’ के साथ संभवत: फरवरी में खेली जा सकती हैं
पहले महिला प्रिमियर लीग के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अब अगले संस्करण की तारीखों पर विचार होना शुरू हो गया हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में एक सूत्र ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूपीएल अगले संस्करण से ‘होम-अवे’ प्रारूप में बड़ी ‘विंडो’ के साथ संभवत: फरवरी में खेली जा सकती हैं।
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया था कि डब्ल्यूपीएल अगले तीन सत्र के लिए पांच टीमों का टूर्नामेंट रहेगा और यह ‘होम एंड अवे’ (घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान) प्रारूप में खेला जायेगा क्योंकि प्रशंसक बनाने के लिए यह अहम होता है।
सूत्रों के मुताबिक चर्चा यह भी चल रही है कि डब्ल्यूपीएल को साल के अंत तक स्थगित कर दिया जाये ताकि इसे दिवाली के समय आयोजित किया जाये लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।
हालाकि बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि लीग को टीयर-2 शहरों जैसे इंदौर में ले जाना मुश्किल होगा क्योंकि इनके नाम पर डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी नहीं है।
बता दें डब्ल्यूपीएल का उद्घाटन संस्करण मुंबई में दो स्थलों में चार से 26 मार्च तक खेला गया था।