पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने यह राशि अपनी सांसद निधि से देने की पेशकश की है। गौरतलब हो कि गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को इस संबंध में पत्र भी लिखा और उसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस ट्वीट के साथ एक सन्देश भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि “बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती। कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए मैं चाहता हूं कि अस्पताल को मेरे सांसद फंड से 50 लाख रुपए दिए जाएं। घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें।“
बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती!
Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ. @ArvindKejriwal
घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और
सरकार का साथ दें. @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/jS415AoTlo— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 23, 2020