COVID-19: अनिल कुंबले ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान

Update: 2020-04-01 05:03 GMT

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये मंगलवार को केंद्र और कर्नाटक राज्य राहत कोष में दान दिया। उनसे पहले अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी दान कर चुके हैं।

पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ''कोविड-19 को भगाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा। मैंने पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री (कर्नाटक) राहत कोष में योगदान किया है। कृपया घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये।'' हालांकि इस महान लेग स्पिनर ने दान की हुई राशि का खुलासा नहीं किया। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है जबकि सोमवार रात तक इससे संक्रमित 1251 से ज्यादा मामले थे।

सचिन तेंदुलकर ने किये थे 50 लाख दान:

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रूपये दान दिये हैं। कई खिलाड़ियों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि अन्य खिलाड़ियों ने चिकित्सा उपकरण दिये हैं। एक सूत्र ने बताया ,''सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।''

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सराहनीय कदम, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए 50 लाख रुपए दान किये

Similar News