COVID-19: सनराइजर्स हेदराबाद ने 10 करोड़ रूपये का योगदान दिया

Update: 2020-04-10 04:26 GMT

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये का योगदान दिया । टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा ,'' सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये योगदान दे रहा है।''

https://twitter.com/SunRisers/status/1248185010814738434?s=20

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया ,'' सन टीवी समूह का यह कदम सराहनीय है।'' इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है ।

https://twitter.com/davidwarner31/status/1248185997927411714?s=20

अन्य आईपीएल टीमों जैसे कि किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार द्वारा स्थापित पीएम CARES फंड में योगदान देने का वादा किया है। इसके अलावा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, सुरेश रैना और बीसीसीआई सहित कई क्रिकेटरों ने भी इस कारण में योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: COVID-19: सुनील गावस्कर ने दिए 59 लाख रूपये दान, पुजारा भी मदद के लिए आगे

Similar News