दुनिया की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने संन्यास के दिए संकेत, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

सेरेना ने सोशल मीडिया पर अपने मेसेज में बताया कि टेनिस उनको कितना प्यारा है, लेकिन अब उनके संन्यास लेने की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं।

Update: 2022-08-10 06:46 GMT

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। टेनिस के खेल में अपार सफलता हासिल कर चुकी सेरेना ने अब इस खेल से विदा लेने का मन बना लिया हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया जिसको पढ़कर उनके फैंस को झटका लगा हैं। सेरेना ने सोशल मीडिया पर अपने मेसेज में बताया कि टेनिस उनको कितना प्यारा है, लेकिन अब उनके संन्यास लेने की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं।

सेरेना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम सभी के जीवन में एक ऐसा वक्त आ ही जाता है जब एक अलग दिशा की तरफ जाने का फैसला करना होता है। वो लम्हा बेहद ही कठिन होता है जब आप किसी चीज को हद से ज्यादा प्यार करते हैं।"

उन्होंने कहा,"मेरी किस्मत थी कि मैंने टेनिस का काफी ज्यादा मजा उठाया लेकिन अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब मैंने मां होने पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। मेरे आत्मिक लक्ष्य और अचानक से मैंने एक अलग ही सेरेना को पाया है। मैं इसे अगले कुछ हफ्ते के लिए काफी इंज्वाय करना चाहती हूं।"

फिलहाल सेरेना अमेरिकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं, और यह उम्मीद है कि वह इस ग्रैंड स्लैम के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगी।

इससे पहले उन्होंने एक महीने पहले ही विंबलडन में वापसी की थी, लेकिन 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थीं।

गौरतलब है कि दिग्गज खिलाड़ी सेरेना सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, तीन बार फ्रेंच ओपन, सात बार वह विंबलडन, और छह बार उनके हिस्से यूएस ओपन की ट्रॉफी आई है। इसके अलावा वह लंदन ओलिंपिक-2012 में वह भी विजेता रहे चुकी हैं। यही सभी खिताब उन्होंने एकल वर्ग में जीते हैं। युगल वर्ग की बात करें तो वह युगल वर्ग में चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो बार फ्रेंच ओपन, छह बार विंबलडन, दो बार यूएस ओपन का खिताब जीत अपने नाम और चुकी हैं।

Tags:    

Similar News