Billie Jean King Cup: अंकिता की दो जीत से भारत ने थाईलैंड को दी मात
थाईलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम के सामने बुधवार को उज्बेकिस्तान की चुनौती होगी
बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना की दो जीत से भारत ने थाईलैंड को हराकर जीत हासिल कर ली हैं। एकल मुकाबले में एकल मुकाबले में अंकिता ने पींगटर्न प्लिप्यूच को 5-7 6-1 6-3 से हराकर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने युगल स्पर्धा में अपनी जोड़ीदार रुतुजा भोसले के साथ थाईलैंड की कुमखुम और प्लिप्यूच की जोड़ी को 4-6 6-3 6-2 से मात दी।
इस तरह से दोनों ने शुरुआती दिन एशिया-ओसियाना ग्रुप ए के मुकाबले में थाईलैंड को 2-1 से हराकर भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले एकल मुकाबले में रुतुजा को लुक्सिका कुमखुम से 2-6 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के बाद भारत 0-1 से पिछड़ गया। लेकिन अंकिता के प्रदर्शन से भारत ने वापसी की और जीत अपने नाम कर ली।
थाईलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम के सामने बुधवार को उज्बेकिस्तान की चुनौती होगी।