आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, सेमीफाइनल के चारों स्थानों पर किया कब्ज़ा

एकल खिलाड़ी रामनाथन कुमार ने हमवतन निखिल पूनाचा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं

Update: 2023-04-08 08:34 GMT

बी आर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल स्पर्धा के चारों सेमीफाइनल स्थान अपने नाम कर लिए हैं।

भारतीय एकल टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने हमवतन निखिल पूनाचा को 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं, जहां उनका मुकाबला हमवतन सिद्धार्थ रावत से होना हैं।

रावत की बात करें तो डेविड पेरेज को 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनायी हैं। जबकि दिग्विजय प्रताप सिंह ने क्वार्टरफाइनल में पांचवें वरीय फ्लोरेंट बाक्स को 6-3, 6-2 से हराया।

वहीं टूर्नामेंट के युगल मुकाबले के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। विष्णु वर्धन ओर नितिन कुमार सिन्हा की जोड़ी का सामना साई कार्तिक रेड्डी और टी मार्चेला से होगा।

Tags:    

Similar News