Billie Jean King Cup: लगातार दो जीत के बाद तीसरे मुकाबले में चीन से हारा भारत

चीन के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत को 0-3 से हार मिली

Update: 2023-04-14 08:16 GMT

बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस टूर्नामेंट के एशिया/ओसियाना ग्रुप एक में दो मुकाबले जीतने के बाद भारत को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। चीन के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत को 0-3 से हार मिली। इस हार के साथ ही भारत को नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

पहले एकल मुकाबले में भारत की ओर से रुतुजा भोसले ने शुरुआत की जिन्हें चीन की शिन्यु जियांग के खिलाफ सीधे सेट में 3-6 5-7 से हार झेलनी पड़ी। रुतुजा के बाद अंकिता रैना को भी अपने मुकाबले में हार मिली। अंकिता युई युआन से 5-7 1-6 से हार गई।

दो हार के बाद युगल जोड़ी ने श्रीवल्ली रष्मिका भामिदिपति और वैदेही चौधरी को एकतरफा मैच में शिन्यु जियांग और झाओशियान यैंग की चीनी जोड़ी ने 6-0 6-1 से बड़े आराम से हरा दिया। इस तरह चीन की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम कर लिए।

बता दें इससे पहले भारत ने शुरुआती दो मैच में थाईलैंड और मेजबान उज्बेकिस्तान को हराया था।

Tags:    

Similar News