रामनाथन को हराकर रावत ने आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

फाइनल में रावत का सामना हमवतन तीसरे वरीयता प्राप्त दिग्विजय प्रताप सिंह से होगा।

Update: 2023-04-08 14:07 GMT

बीआर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुकाबले के सेमीफाइनल में भारत के रामनाथन रामकुमार को हमवतन चौथी वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ रावत से हार झेलनी पड़ी।

जिसके रावत ने फाइनल में जगह बना ली हैं। फाइनल में रावत का सामना हमवतन तीसरे वरीयता प्राप्त दिग्विजय प्रताप सिंह से होगा।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्विजय ने सातवीं वरीयता प्राप्त मनीष सुरेशकुमार को 6-4, 6-4 से हराया।

बता दें इससे पहले रावत ने क्वार्टरफाइनल में डेविड पेरेज को 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Tags:    

Similar News