फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में हारी सानिया - लूसी की जोड़ी, अमेरिकी जोड़ी ने दी शिकस्त

सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की लूसी ह्राडेका की जोड़ी को अमेरिका की कोको गुआफ और जेस्सिका पेगुला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा

Update: 2022-06-01 15:50 GMT

सानिया मिर्जा और लूसी ह्राडेका 

इन दिनों चल रहे टेनिस के साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम में मंगलवार को भारत को झटका लगा। जहां फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की लूसी ह्राडेका की जोड़ी को अमेरिका की कोको गुआफ और जेस्सिका पेगुला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही यह जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। तीसरे दौर में अमेरिकी जोड़ी ने 6-4, 6-3 के अंतर से जीत हासिल की और अगले राउंड में प्रवेश किया। 

तीसरे दौर के इस मैच में शुरूआत से ही अमेरिकी जोड़ी सानिया और ह्राडेका की जोड़ी पर भारी नजर आयी। पहले सेट में ही अमेरिकी जोड़ी ने 3-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सानिया-ह्राडेका ने वापसी की और 5-4 के स्कोर पर पहुंची, लेकिन अंत में पहला सेट 6-4 के अंतर से गंवा दिया।

दूसरे सेट में सानिया और ह्राडेका की 10वीं सीड जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद अमेरिकी जोड़ी ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की। एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी पर था, लेकिन अंत में कोको गुआफ और जेस्सिका पेगुला की जोड़ी ने 6-4, 6-3 के अंतर से मैच अपने नाम किया और सानिया-लूसी की जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Tags:    

Similar News