रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन के अगले दौर में बनाई जगह, रामकुमार हुए बाहर

महिला युगल वर्ग के पहले दौर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेस रिपब्लिक की जोड़ीदार लूसी का मुकाबला जास्मिन और मार्टिना की जोड़ी से हुआ

Update: 2022-05-27 14:12 GMT

सानिया मिर्जा

गुरूवार का दिन भारत के लिए फ्रेंच ओपन में मिला-जुला रहा। गुरूवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में भारत की सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार लूसी के साथ मिलकर जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। वहीं पुरूष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना ने मिडेलकूप के साथ मिलकर दूसरे दौर को फतह किया और तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। इसके अलावा भारत के एक और अन्य खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन अपने जोड़ीदार अमेरिकी जोड़ीदार हंटर रईस के साथ दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

महिला युगल वर्ग के पहले दौर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेस रिपब्लिक की जोड़ीदार लूसी का मुकाबला जास्मिन और मार्टिना की जोड़ी से हुआ। जहां पहले दौर के मुकाबले में सानिया - रूसी की जोड़ी ने पहला सेट 4-6 से गंवा दिया। लेकिन इसके बाद अन्य दो सेटों में जोरदार वापसी की और अगले दोनों सेट 6-2, 6-1 से अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने मुकाबले में जास्मिन और लूसी की जोड़ी 4-6, 6-2, 6-1 से मात दे दी। यह मुकाबला एक घंटे 58 मिनट चला।

वहीं बोपन्ना और नीदरलैंड के एम मिडेलकूप की जोड़ी ने आंद्रे गोलुबेव और फेब्रिस मार्टिन को सीधे सेटों में 6-3 6-2 से शिकस्त दी है और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं भारत के रामकुमार रामनाथन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार हंटर रीस को पुरूष युगल के दूसरे दौर के मैच में हार का सामना करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ले कूलोफ और ब्रिटेन के नील स्कुपस्की की जोड़ी ने उन्हें 6-3 6-2 से शिकस्त दी।

Tags:    

Similar News