युगल जोड़ी साकेत माइनेनी और युकी भांबरी ने जीता सत्र का पांचवां चैलेंजर खिताब

साकेत माइनेनी और युकी भांबरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को राफा नडाल ओपन में जीत हासिल की हैं।

Update: 2022-09-04 12:16 GMT

भारत की युगल टेनिस जोड़ी साकेत माइनेनी और युकी भांबरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को राफा नडाल ओपन में जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ जोड़ी ने इस सत्र का अपना पांचवां चैलेंजर खिताब अपने नाम किया हैं।

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के मारेक जेंजेल और लुकास रोसोल की जोड़ी को 6-2 6-2 से हराकर चैलेंजर 80 टूर्नामेंट में जीत दर्ज की हैं।

इससे पहले साकेत- यूकी ने सेमीफाइनल में सर्गियो गोर्नेस और मार्को बोर्तोलोती की स्पेनिश-इतालवी शीर्ष वरीय जोड़ी को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

खास बात है कि विश्व रैंकिंग में 110वें स्थान पर अपनी जगह बनाने वाले युकी इस जीत से शीर्ष 100 में पहुंचने के लिये तैयार हैं। साकेत इस समय एटीपी युगल रैंकिंग में 98वें स्थान पर हैं।

बता दें इस साल के शुरू में इस भारतीय जोड़ी ने सालिनास, चेक गणराज्य, पोर्तो और लेक्सिंगटन में चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताब जीते थे। इसके अलावा उन्होंने 2022 में भोपाल और नयी दिल्ली में दो आईटीएफ प्रतियोगिताओं में भी जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News