12 से 18 सितंबर के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा चेन्नई

2008 के बाद पहली बार होगा आयोजन

Update: 2022-06-30 16:24 GMT

चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250

तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) ने गुरुवार को पुष्टि करते हुए बताया कि, 12 से 18 सितंबर के बीच होने वाली पहली ओपन डब्ल्यूटीए 250 अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप की मेजबानी चेन्नई करेगा। बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन नुनगाम्बाकम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में किया जायेगा जिसमें दुनिया की शीर्ष 100 में शामिल महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

2008 के बाद यह पहली बार है जब डब्ल्यूटीए 250 टूर टूर्नामेंट के साथ भारत में वापसी कर रहा है। इसमें 32 एकल मुख्य ड्रा, 16 युगल मुख्य ड्रा और 24 एकल क्वालीफाइंग ड्रा होंगे। करीब 250,000 डॉलर (करीब दो करोड़ रूपये की राशि ) वाले टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक राज्य सरकार होगी।

टीएनटीए अध्यक्ष विजय अमृतराज ने कहा की, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पहली चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप 2022 चेन्नई के नुनगाम्बाकम के एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में 12 से 18 सितंबर को आयोजित की जायेगी। ''

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मुझे महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) और एपीजी के प्रयासों का शुक्रिया करना चाहिए जिन्होंने चेन्नई को टूर्नामेंट देने के लिये मश्विरा किया। 2008 के बाद डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट पहली बार भारत में लौट रहा है और इसकी मेजबानी का सम्मान चेन्नई को मिला है। और यह सब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की बदौलत ही यह संभव हो सका।"

Tags:    

Similar News