चेन्नई ओपन: भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को महिला एकल ड्रॉ में मिला वाइल्ड कार्ड प्रवेश

इस टूर्नामेंट में 29 साल की अंकिता के साथ 2014 विंबलडन की उपविजेता कनाडा की यूजिन बूचार्ड को भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

Update: 2022-08-23 16:54 GMT

भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को चेन्नई ओपन टेनिस के लिए मंगलवार को वाइल्ड कार्ड दिया गया। 12 से 18 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले डब्ल्यूटीए 250 स्तर के इस टूर्नामेंट में 29 साल की अंकिता के साथ 2014 विंबलडन की उपविजेता कनाडा की यूजिन बूचार्ड को भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) के अध्यक्ष और भारत के पूर्व खिलाड़ी विजय अमृतराज ने कहा," 32 खिलाडिय़ों के मुख्य एकल ड्रॉ के लिए अंकिता और बूचार्ड को वाइल्ड कार्ड दिया गया है। दो अन्य (वाइल्ड कार्ड) शीर्ष-20 में किसी ऐसे खिलाड़ी को मिलेगा जो यहां आने और खेलने के इच्छुक हैं।"

अमृतराज ने कहा कि रैना और बूचार्ड दोनों को महिला एकल ड्रा में डब्ल्यूटीए नियमों के अनुसार वाइल्ड कार्ड दिए गए है। इस बीच, शर्मादा बालू और रिया भाटिया की भारतीय जोड़ी को युगल ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड मिला है।

उन्होंने कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी की नहीं। सानिया ने पैर में चोट के कारण यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है।

वहीं शर्मादा बालू और रिया भाटिया की भारतीय जोड़ी को युगल ड्रॉ में वाइल्डकार्ड से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News