Erste Bank Open: बोपन्ना और मिडेलकूप क्वार्टर फाइनल में
अब उनका सामना आंद्रेस मोल्टेनी और सैंटियागो गोंजालेस से होगा
रोहन बोपन्ना और मेटवे मिडेलकूप
भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के मेटवे मिडेलकूप ने अर्जेंटीना के पेड्रो कोचिन और डिएगो श्वार्त्जमैन को सीधे सेटों में हराकर एर्स्टे बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना और मिडेलकूप ने 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।
अब उनका सामना आंद्रेस मोल्टेनी और सैंटियागो गोंजालेस से होगा जिन्होंने वेसले कूलहोफ और नील स्कूपस्की को 7-6, 7-5 से हराया।
बोपन्ना और मिडेलकूप ने इस महीने की शुरुआत में तेल अवीव में सत्र का अपना पहला खिताब जीता था। 42 वर्षीय भारतीय ने इस सत्र में हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ एडिलेड और पुणे में दो खिताब जीते थे।