बिली जीन किंग कप के लिए भारतीय टीम तैयार, वैदेही को मिली जगह

वैदेही के साथ साथ टीम में अनुभवी खिलाड़ी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी को भी शामिल किया गया हैं।

Update: 2023-03-06 11:53 GMT

आगामी एशिया ओशियाना ग्रुप एक मुकाबले के लिए वैदेही चौधरी को भारत की बिली जीन किंग कप टेनिस टीम में चुन लिया गया हैं। वैदेही के साथ साथ टीम में अनुभवी खिलाड़ी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी को भी शामिल किया गया हैं।

लगातार अच्छे फॉर्म में चल रही वैदेही ने हाल ही में गुरूग्राम में दूसरा आईटीएफ महिला एकल खिताब अपने नाम किया था। और यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई हैं। पांच खिलाड़ियों की टीम में सहा यमलापल्ली भी मौजूद हैं। इसके अलावा रूतुजा भोसले भी टीम में अपनी जगह बनाये रखने में कामयाब रही हैं।

बता दें एआईटीए ने विशाल उप्पल की जगह शालिनी ठाकुर चावला को कप्तान बनाया है जो पिछले मुकाबले में कोच थी। राधिका कानितकर नयी कोच होंगी जबकि अजीता गोयल फिजियो होंगी।

गौरतलब है कि इस टीम में रिया भाटिया को जगह नहीं मिली है। उन्हें नंदन बल की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम में शामिल नहीं किया। बल ने कहा, "हम युवाओं को उनक अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देना चाहते थे। वैदेही और सहजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वैदेही ने तो अंकिता को भी हराया है।"

Tags:    

Similar News