Australian Open: महिला युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुई सानिया, जीवन-बालाजी के हाथ भी लगी निराशा

सानिया और डानिलिना की जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना की जोड़ी ने हराया

Update: 2023-01-22 08:11 GMT

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार अन्ना डानिलिना को हार का सामना करना है। जिसके साथ ही यह जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। गौरतलब है कि यह सानिया का ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के युगल स्पर्धा में आखिरी टूर्नामेंट था, जहां वह हारकर बाहर हो गई हैं।

सानिया और डानिलिना की जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना की जोड़ी ने 4-6, 6-4, 2-6 से मात दी।

सानिया के अलावा एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को भी हार झेलनी पड़ी। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी को जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन की फ्रांसीसी जोड़ी ने 4-6, 4-6 हराया। इसी हार के साथ पुरुष युगल में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया हैं।

सानिया भले ही महिला युगल स्पर्धा में हार गई हो लेकिन मिश्रित युगल में उनकी चुनौती बरकरार है जिसमें सानिया ने हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई हैं। सानिया रोहन की जोड़ी ने शनिवार जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को 7-5, 6-3 से हराकर शुरुआती दौर में जीत पाई थी।

बता दें स्टार खिलाड़ी सानिया यह पहले ही ऐलान कर चुकी है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा।

Tags:    

Similar News