Australian Open: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अब भारतीय जोड़ी का सामना डेविड वेगा हर्नांडेज और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी से होगा।
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
अपने करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही सानिया ने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जैमी फोरलिस और ल्यूक साविले को सीधे सेटों 7-5, 6-3 से हराने के बाद दूसरे दौर में जापान के माकोतो निनोमिया और उरूग्वे के एरियल बेहर की जोड़ी को 6-4, 7-6 (11-9) के स्कोर से हराया।
इस जीत के बाद मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अब भारतीय जोड़ी का सामना डेविड वेगा हर्नांडेज और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी से होगा।
बता दें सानिया मिर्जा के नाम दो ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब हैं, जिसमें एक मिश्रित युगल चैंपियनशिप भी शामिल है जिसे उन्होंने 2009 में हमवतन महेश भूपति के साथ जीता था।