केन्या में हुए टूनामेंट में महक जैन ने पिछले ही हफ्ते जीत दर्ज की थी और इस रविवार को फिर एक बार सदा नहींमाना को 6 - 1, 6 - 1 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। $15,000 (15 हज़ार यूएस डॉलर) के इस टूर्नामेंट में सिंगल्स का ख़िताब तो महक ने अपने नाम किया ही साथ ही साथ सात्विका समां के साथ डबल्स में भी जीत दर्ज कर ली है| महक जैन ने दो हफ्ते में दूसरी बार जीता ख़िताब डबल्स में महक जैन और सात्विका समां ने अपने नाम की ट्रॉफी पिछले साल मुंबई में हुए इसी टूर्नामेंट में, महक सेमीफइनल्स तक पहुंची थी। एक कठिन साल के बाद, यह जीत महक के टेनिस करियर के लिए एक बेहतरीन शुरुआत के तौर पर देखा जा सकता है।