यूएस ओपन के अपने पहले मैच में सुमित नागल हारे ज़रूर लेकिन फ़ेडरर को टक्कर देते हुए दिल जीत गए

Update: 2019-08-27 07:02 GMT

मंगलवार को शुरू हुआ यू एस ओपन का पहला राउंड जिसमे भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने जगह बनाई | राउंड 1 में रोजर फ़ेडरर के साथ खेल रहे सुमित नागल पर हर एक भारतीय की निगाहें टिकी हुई थी| सुबह करीब 5 :30 से शुरू इस मैच के पहले सेट में सुमित ने सदी के सबसे महान खिलाड़ी को 6 - 4 से हराया| भले ही बाद के सेट्स में फ़ेडरर ने 6 - 1 , 6 - 2 , और 6 - 4 से जीत दर्ज की हो पर एक सेट जीत नागल ने दिलों को छू लिया है

https://twitter.com/thefield_in/status/1166195715074416640?s=20

190 रैंक के नागल ने ATP रैंक 3 के फ़ेडरर को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की| पहला सेट जीतने के साथ ही साथ उन्होंने 2 ब्रेक पॉइंट हासिल कर अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया| यह ज़्यादा आश्चर्य की बात नहीं थी कि फ़ेडरर ने नागल को हराया पर पहला सेट नागल के जीतने के बाद ट्विटर पर मनो नागल के समर्थकों का सैलाब उमड़ गया हो| कई लोगो ने नडाल और नागल की भी तुलना कर डाली|

रॉजर फ़ेडरर की इस साल की 40 वी जीत थी

इसके मैच के पहले भारत के ही प्राजनेश ग़ुन्नेस्वरन का मुकाबला वर्ल्ड नम्बर 5 डेनियल मेदवदेव के साथ था जिसमे मेदवदेव ने प्राजनेश को 6 -4 , 6 - 1 और 6 - 2 से सीधे सेट्स में हरा कर यू एस ओपन टूर्नामेंट के बाहर किया| पहले सेट में एक कड़ी टक्कर देने के बाद प्राजनेश ने मानो हार ही मान ली और बाकी के दो सेटों में ज़्यादा कोशिश भी नहीं की|

मेदवदेव ने espn को दिए बयान में कहा "पहला सेट बहुत टक्कर का था पर बाद में वह ठन्डे पड़ गए| मेरी लिए अच्छी बात यह थी कि मैं कंसिस्टेंट था तो मुझे लगता है उनको यह सीखने कि ज़रूरत है|"

मेदवदेव ने प्राजनेश को 6 - 4 , 6 - 1 और 6 - 2 से हरा कर टूर्नामेंट से बहार किया

रिजल्ट चाहे जो हो पर इस टूर्नामेंट के बाद इतना तो साफ़ है कि थोड़ी और मेहनत और प्रोत्साहन से भारतीय टेनिस में फरक ज़रूर आ सकता है|

Similar News