टल गई पाकिस्तान में होने वाले डेविस कप की तारीख़, नवंबर में हो सकते हैं मुक़ाबले

Update: 2019-08-23 10:57 GMT

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन की वजह से इस्लामाबाद में इस साल होने वाले डेविस कप को टाल दिया गया है और अब वह नवंम्बर में होने की संभावनाएं हैं|
"इस्लामाबाद में होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जो अगले महीने होने वाला था, पोस्टपोन हो गया है| सुरक्षा की जाँच के बाद 'एक्सेप्शनल सरकमस्टांस' के तहत यह मैच को टाल दिया गया है। समिति के हिसाब से खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ITF उसको सबसे ऊपर रखता है|" ": अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ (ITF)

डेविस कप के फाइनल्स तक पहुंचने का सुनहरा मौका

इस बीच ITF पाकिस्तान में सिचुएशन मॉनिटर करता रहेगा| नवम्बर तक टलने के बाद अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है जो 9 सितम्बर से पहले हो जाएगी|

AITA इस घोषणा से काफी खुश था " हमने भी ऐसा ही कुछ उपाए सजेस्ट किया था, हमे इस बात की ख़ुशी है कि ITF ने हमारी दुविधा को समझा और मैच को नवम्बर तक टाल दिया|"

आपको बता दे कि अगर ITF ने परवाह न करते हुए यह मैच पोस्टपोन नहीं किया होता तो भारत को अपना नाम वापिस लेना पड़ता जो खुदके हाथ से एक सुनेहरा मौका गवाने जैसा होता क्यूंकि अभी भारत के पास मौका है डेविस कप के फाइनल्स तक पहुंचने का|

इससे पहले डेविस कप के पूर्व कप्तान आनंद अमृतराज ने एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में कहा था कि ITF को बिना असलियत जाने फैसला नहीं लेना चाहिए और जाकर पाकिस्तान की स्थिति का जायज़ा लेना चाहिए।

Similar News