दुबई ओपन: लिएंडर पेस ने दूसरे दौर में किया प्रवेश, प्रजनेश गुणेश्वरन हारकर बाहर

Update: 2020-02-26 07:52 GMT

इस सप्ताह के शुरू में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष रैंकिंग गंवाने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन को दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अनुभवी लिएंडर पेस युगल में आगे बढ़ने में सफल रहे। प्रजनेश को पहले दौर में आस्ट्रिया के क्वालीफायर और विश्व रैंकिंग में 96वें स्थान पर काबिज डेनिस नोवाक से 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 17 मिनट तक चला।

प्रजनेश इस सप्ताह के शुरू में एटीपी विश्व रैकिंग में नौ पायदान नीचे 134वें स्थान पर खिसक गये थे। उनकी जगह अब सुमित नागल भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गये हैं। नागल भी एक पायदान नीचे खिसके लेकिन उनकी रैंकिंग 127 है। इस बीच युगल में पेस और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने पहले दौर में क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक को एक घंटे सात मिनट में 6-4, 6-3 से हराया। पेस और एबडेन अगले दौर में हेनरी कोंटनेन और जान लेनार्ड स्ट्रफ की जोड़ी से भिड़ेंगे।

Similar News