भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बेंगलुरु ओपन के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सेमीफाइनल में जोनाथन एर्लिच और आंद्रेई वासिलिव्स्की की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से हरा दिया। फाइनल में उनका मुकाबला पूरब राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी से होगा। बेंगलुरु ओपन में पुरुष युगल का खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा।
सेमीफाइनल मुकाबले में लिएंडर पेस-मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने जोनाथन एर्लिच-आंद्रेई वासिलिव्स्की की जोड़ी पर पहले सेट में जीत हासिल की, जिसके बाद दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और मैच निर्णायक सेट तक चला गया। तीसरे सेट में अनुभवी पेस-एबडेन ने मैच 10-7 से अपने नाम किया और खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।
दूसरी तरफ पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैट रीड और भारत की साकेत मायनेनी की जोड़ी पर जीत हासिल की थी। इससे पहले साकेत-मैट रेड की जोड़ी ने चीनी ताइपे के चेंग पेंग और यूक्रेन के डेनिस मोलचानोव की शीर्ष वरीय जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-8 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया था।
गुरुवार को खेले गये अपने पहले मैच में अनुभवी पेस ने मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर चौथी वरीयता प्राप्त स्वीडन की आंद्रे गोरसों और इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रंगकट को 7-5, 0-6, 10-7 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। इससे पहले बुधवार को खेले गये मुकाबले में पेस ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार के साथ मिलकर स्लोवेनिया के लाज रोला और चीन के झिझेन झांग की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(2), 6-4 हराया था।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु ओपन: लिएंडर पेस ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
बेंगलुरु ओपन के एकल मुकाबलों में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई थी। प्रजनेश गुणेश्वरन, साकेत मायनेनी, सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, निकी पूनाचा और सिद्धार्थ रावत अपने-अपने मैच हारकर बाहर हो गये थे। एकल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और साकेत मायनेनी को छोड़कर कोई सभी खिलाड़ी सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये थे।