सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे साजन प्रकाश, 25वें स्थान पर रहे

Update: 2022-06-20 17:38 GMT

साजन प्रकाश  

फिना विश्व तैराकी चैंपियनशिप में हंगरी के बुडापेस्ट में हुए पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में दिग्गज भारतीय तैराक साजन प्रकाश 25वें स्थान पर रहते सेमीफाइनल से बाहर हो गए। 28 साल के भारतीय तैराक साजन एक मिनट 58.67 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे। उनकी हीट के शीर्ष पांच तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि साजन लिस्ट में 25वें स्थान पर रहें।

आपको बता दें साजन दो बार के ओलंपियन हैं जो हाल ही में कंधे की चोट से उबरे हैं।

इस स्पर्धा में साजन का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 56.48 सेकेंड है। उन्होंने पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल में दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत 23वें स्थान पर रहें और फाइनल की रेस से बहार हो गए।

22 साल के कुशाग्र ने आठ मिनट 15.96 सेकेंड का समय लिया और अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। कुशाग्र ने पिछले साल हुए सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में आठ मिनट 08.32 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

Similar News