शिव श्रीधर ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में बनाया 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन' का रिकॉर्ड
भारत के 22 वर्षीय तैराक ने 38 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में 30वां स्थान हासिल किया
शिव श्रीधर
भारतीय तैराक शिव श्रीधर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में शॉर्ट कोर्स विश्व चैंपियनशिप की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले हीट स्पर्धा में 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन' का रिकॉर्ड बनाया।
शिव ने एक मिनट और 59.80 सेकंड में हीट पूरी करके दो मिनट 02.42 सेकंड का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के 22 वर्षीय तैराक ने 38 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में 30वां स्थान हासिल किया।
तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी शिव ने हाल ही में खेलो इंडिया विश्वविद्यालयी खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।