भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज के साथ एयरलाइंस के कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार, ट्विटर पर की शिकायत
ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा कि स्टाफ ने उनके और उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने सरदार पटेल एक्वेटिक्स कॉम्प्लेक्स में पुरुषों की 100 मीटर फ्री-स्टाइल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। इसी के साथ श्रीहरि का राष्ट्रीय खेल में अभियान समाप्त हो गया हैं। राष्ट्रीय खेलों में श्रीहरि ने 50.41 सेकेंड के साथ एक नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाकर पदक अपने नाम किया हैं। बता दें श्रीहरि ने दो फ्रीस्टाइल स्प्रिंट स्वर्ण पदक जीतने के अपने मिशन को पूरा किया और दो बैकस्ट्रोक खिताबों को जोडऩे के अलावा कर्नाटक रिले दस्तों को दो स्वर्ण पदक दिलाया हैं।
हालाकि गुजरात से लौटते वक्त श्रीहरि के साथ एयरलाइंस द्वारा दुर्व्यवहार हुआ, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से की। उन्होंने ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा कि स्टाफ ने उनके और उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
नटराज ने लिखा, "मैं गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों से लौट रहा था, और स्टाफ ने न केवल बुरा व्यवहार किया, बल्कि अतिरिक्त सामान के लिए हमसे मोटी रकम भी वसूल की, जो कि हम एथलीटों द्वारा जीते गए पदक और उपहार थे।"
श्रीहरि के मुताबिक एथलीटों से सामान के लिए एक बड़ी राशि चार्ज की गई थी जो कि राष्ट्रीय खेलों से प्राप्त पदक और उपहार थे। श्रीहरि ने बताया हमारे लिए राशि कोई समस्या नहीं थी बस हमें प्राथमिक समस्या तैराकों के साथ कर्मचारियों द्वारा किए गए व्यवहार से है।