Para Shooting World Championships: भारत को दूसरा स्वर्ण, सिंहराज ने 2024 पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल किया

नरवाल के 575 अंक से भारतीय टीम भारतीय टीम ने कुल 1704 अंक जुटाए जिससे टीम फाइनल की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही।

Update: 2022-11-10 09:04 GMT

पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में दो बार के पैरालंपिक पदक विजेता सिंहराज अधाना ने बुधवार को पी-एक पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-एक' में चौथे स्थान पर रहते हुए 2024 पेरिस पैरालंपिक के लिए भारत को कोटा दिलाया हैं।

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता सिंहराज खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन वह पदक न कर सके।

खास बात है कि सिंहराज भारत की उस निशानेबाजी टीम का हिस्सा थे जिसने इसी स्पर्धा में टीम वर्ग का दूसरा स्वर्ण पदक जीता। टीम में मनीष नरवाल और निहाल सिंह भी शामिल थे।

पैरालंपिक चैंपियन नरवाल के 575 अंक से भारतीय टीम भारतीय टीम ने कुल 1704 अंक जुटाए जिससे टीम फाइनल की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही।

इससे पहले राहुल जाखड़ की अगुआई में भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 'पी-तीन मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच एक' स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। जाखड़ ने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया जो विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला पदक है।

Tags:    

Similar News