भारतीय पैरा निशानेबाजों ने 6 पदकों के साथ सत्र की शुरुआत की
आकाश स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीतने वाले निशानेबाजों में सबसे अलग रहे
भारतीय पैरा निशानेबाजों ने हनोवर, जर्मनी में आयोजित हनोवर अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता (ISCH) और ग्रैंड प्रिक्स (WSPS) में एक टीम स्वर्ण सहित छह पदक जीतकर 2023 सीज़न की मजबूत शुरुआत की।
आकाश पी4-50 मीटर पिस्टल मिश्रित एसए1 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीतने वाले निशानेबाजों में सबसे अलग रहे। आकाश ने निहाल सिंह और रुबीना फ्रांसिस के साथ मिलकर क्वालीफाइंग में 1565-14X अंक जुटाकर पोलैंड और अजरबैजान को पछाड़ा।
आकाश ने पी5-10 मीटर स्टैंडर्ड एयर पिस्टल मिश्रित एसए1 इवेंट में रजत पदक के अलावा पी4-50 मीटर पिस्टल मिश्रित एसएच1 व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता।
इस बीच, निहाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
भारतीय निशानेबाज अगली बार दक्षिण कोरिया में 22 मई से 30 मई, 2023 तक शुरू होने वाले पैरा निशानेबाजी - चांगवोन विश्व कप 2023 में एक्शन में दिखाई देंगे।
शूटिंग पैरा शूटिंग में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय जज
न केवल निशानेबाजों ने देश को गौरवान्वित किया, कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) भारत से पहले पैरा निशानेबाजी जज या जूरी बन गए, जिन्होंने विदेशों में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया।
राणा और सैनी ने फरवरी 2023 में पैरा निशानेबाजी जज और ज्यूरी कोर्स में भाग लिया था ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पात्र बन सकें।